ईरान से 110 भारतीय छात्र आर्मेनिया होते हुए स्वदेश लौटे. छात्रा नरजिस ने कहा, 'इंडिया ने बहुत हमारा ख्याल रखा, हमें अच्छा खाना खिलाया'. ईरान और इजरायल के बीच सात दिनों से संघर्ष जारी है. इस बीच, इजरायल ने ईरान के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. उसने इसका वीडियो भी जारी किया है. देखें 9 बज गए.