scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat Assembly Election: बीजेपी के गढ़ में दिग्गजों का दंगल! गुजरात से देखें ये खास पेशकश

Gujarat Assembly Election: बीजेपी के गढ़ में दिग्गजों का दंगल! गुजरात से देखें ये खास पेशकश

गुजरात में एक दिसंबर को पहले चरण का चुनाव है. 29 नवंबर को प्रचार का आखिरी दिन. यानी चुनावी समर के योद्धाओं के पास प्रचार के लिए अब सिर्फ छह दिन हैं. ऐसे में रैलियों का रेला तेज है. आज पीएम मोदी की चार रैलियां हैं. कल भी पीएम मोदी ने चार रैलियां की थी. इसके अलावा बीजेपी से पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कल बीजेपी के लिए ताकत झोंक चुके हैं.

PM Modi is continuously doing election campaigns in Gujarat. Today he will conduct 4 rallies and will also address the rozgar mela of Goa virtually. Watch this special program from the ground of Gujarat.

Advertisement
Advertisement