दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन-4 के लिये नए दिशा निर्देश जारी किये हैं. पब्लिक ट्रांसपोर्ट शर्तों के साथ बहाल होगा लेकिन मेट्रो सेवा बंद रहेगी. वहीं टैक्सी में ड्राइवर के अलावा दो लोग सफर कर सकेंगे. ऑटो और ई-रिक्शा में एक एक सवारी की इजाज़त होगी. मैक्सी कैब और आरटीवी में सिर्फ 5 लोगों को सफर की परमिशन होगी. वहीं बस में सिर्फ 20 यात्री सवार हो सकेंगे. कार पूल की इजाज़त नहीं है. वहीं टू व्हीलर पर सिंगल राइडर को चलने की परमिशन है. देखें वीडियो.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal announced that the lockdown has been extended in the national capital till May 31 but with a slew of relaxations. In major relief, shops in markets and transport services will be allowed to resume. Watch video.