scorecardresearch
 
Advertisement

अमरावती हत्याकांड का कुवैत कनेक्शन आया सामने, विधायकी नहीं छोड़ना चाहते पार्थ, देखें 100 खबरें

अमरावती हत्याकांड का कुवैत कनेक्शन आया सामने, विधायकी नहीं छोड़ना चाहते पार्थ, देखें 100 खबरें

देश में नूपुर शर्मा के बयान के बाद होने वाली बर्बरता नहीं थम रही है. सिर तन से जुदा की एक और हिमाकत सामने आई है, अहमदनगर में नूपुर का समर्थन करने वाले युवक के गले पर धारदार हथियार से वार किया गया. 4 युवकों पर आरोप है कि उन्होंने नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने पर युवक को बुरी तरह पीटा, गला काटने की कोशिश की. युवक ने इंस्टाग्राम की पोस्ट में नूपुर शर्मा के विवादित बयान का समर्थन किया था, इसी के बाद उस पर हमला हुआ, पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. नोएडा की ओमेक्स सोसाइटी में महिला से बदसलूकी करने वाला श्रीकांत त्यागी अब तक गिरफ्तार नहीं हुए. पेड़ लगाने और सोसाइटी में अतिक्रमण को लेकर कहासुनी हुई थी. श्रीकांत पर कार्रवाई में पुलिस जुटी है, नेता पर पार्क में अवैध कब्जे का आरोप है. देखें 100 शहर 100 खबर.

The youth who supported Nupur Sharma on social media was attacked with a sharp weapon on the neck. Police have arrested the four accused. Srikant Tyagi, who misbehaved with a woman in Noida's Omaxe Society, has not been arrested yet. Watch the top 100 news.

Advertisement
Advertisement