उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में नेपाल पुलिस की फायरिंग में एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई है. पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तीन भारतीय नेपाल गए थे, नेपाल पुलिस से उनका विवाद हो गया और नेपाल पुलिस ने भारतीय नागरिकों पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक भारतीय की मौत हो गई है. दरअसल पीलीभीत में स्थित नेपाल सीमा टिल्ला नंबर 4 गांव के रहने वाले गोविंदा अपने दोस्त गुरमेज और पप्पू के साथ नेपाल गया था. शाम को सूचना मिली गोविंदा को नेपाली पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. इस खबर के बाद गांव में हड़कंप मच गया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें 100 शहर 100 खबर.
An Indian national sustained injuries in police firing at the Indo-Nepal border allegedly after an argument with the Nepal police and died at a hospital. The man was identified as Govinda, 26, who had gone to Nepal with two other men, Pappu Singh and Gurmeet Singh. Watch 100 Shahar 100 Khabar to keep a tab on other important news.