दिल्ली के नजदीक ग्रेटर नोएडा में भीषण अग्निकांड हो गया. फैक्ट्री से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं. कूलर की घास बनाने वाली फैक्ट्री में आग भड़क गई. काला धुआं दूर दूर तक छा गया. आग की चपेट में फैक्ट्री में काम करने वाले करीब 6-7 लोग आ गए. उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. आग की दहशत के चलते आसपास के इलाके को खाली कराया गया. भारी पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद रही. बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दो भीषण हादसे हुए जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई, 2 घायलों की हालत गंभीर है. यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में जबरदस्त जंग जारी है, ग्राउंड जीरो पर आजतक की टीम मौजूद है. यूक्रेन के डोनेत्स्क इलाके में विद्रोहियों की मदद के लिए रूसी फौज टैंक भेज रही है. देखें 100 शहर 100 खबर.
A fire broke out in a cooler's grass-making factory in Greater Noida near Delhi. About 6-7 people working in the factory were injured in the fire and were admitted to a nearby hospital. Two accidents occurred on Purvanchal Expressway in Barabanki in which 4 people died. Russian troops are sending tanks to help Ukraine's rebels. Watch top 100 News.