हाथरस कांड में आज नहीं आएगी एसआईटी रिपोर्ट, जांच के लिए 10 दिन का और मिला वक्त. एसआईटी की टीम ने मंगलवार को भी पीड़िता के घर जाकर की पूछताछ, चिता जलाने वाली जगह का भी किया दौरा. हाथरस में हिंसा की साजिश को लेकर ED ने दर्ज किया मामला, फंड दिए जाने की जांच करेगी एजेंसी. हाथरस केस को लेकर एक बार फिर योगी सरकार ने दी चेतावनी, कहा- एंटी CAA प्रोटेस्ट के तर्ज पर हिंसा की थी तैयारी . हाथरस कांड पर यूपी सरकार ने की अदालत की निगरानी में जांच की अपील, अगले हफ्ते होगी सुनवाई .
The Enforcement Directorate registered a money laundering case to probe if dubious funds were used for allegedly fuelling caste-based protests in the wake of the alleged gang-rape and death of a Dalit woman in Uttar Pradesh's Hathras. Watch 100 Shahar 100 Khabar, to keep a tab on other important news.