जयपुर में एक ऐसा सड़क हादसा हुआ जिसने दो भाईयों को मार डाला और कई घायल हो गए. बिड़ला मंदिर के पास हुए इस भीषण हादसे में तेज रफ्तार बेकाबू कार कई वाहनों को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से जा टकराई. घायलों को पास के एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां दो भाइयों रवि पाराशर और पुनीत पाराशर की उपचार के दौरान मौत हो गई. इसके अलावा एक महिला समेत चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
Two brothers killed in road accident who were on motorcycle and three pedestrians were injured when a speeding car rammed into them in Jaipur. The accident took place near the JDA circle crossing on JLN Road, police said. Car driver had been arrested.