देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच ये वायरस देश में ना फैले इसलिए 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया गया है. लगातार इस बात की चर्चा चल रही थी कि सरकार लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ा सकती है. जिसपर अब सफाई सामने आई है. कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा ने बयान दिया है कि सरकार की लॉकडाउन बढ़ाने की कोई मंशा नहीं है. देश भर में कोरोना के 1024 मरीज आए सामने, 27 लोगों की मौत. केरल और महाराष्ट्र में कोरोना पीड़ितों की संख्या 200 से ज्यादा , केरल में 20 नए मामलों में से 18 विदेश से लौटे लोग. 100 शहर 100 खबर में देखें अन्य कई खबरें.
Cabinet Secretary, Rajiv Gauba, said that there are no plans to extend the lockdown period beyond the current 21-day announced by Prime Minister Narendra Modi on March 24 to fight the coronavirus pandemic.