देशद्रोह का आरोपी शरजिल इमाम बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने की गिरफ्तारी. जहानाबाद की कोर्ट में शरजिल इमाम की पेशी, ट्रांजिट रिमांड में दिल्ली पुलिस को सौंपा गया. जहानाबाद से शरजिल को लेकर आ रही है दिल्ली पुलिस, दिल्ली में शरजिल के खिलाफ दर्ज है राष्ट्रद्रोह का केस. शरजिल इमाम पर गृह मंत्री अमित शाह का बयान, कहा- शरजिल का ठिकाना अब जेल है. आम आदमी पार्टी ने आज से शुरु किया नया कैंपेन, 'मेरा वोट काम को, सीधे केजरीवाल को'. 100 शहर 100 खबर.