मारा गया रेजिस्टेंस फोर्स का चीफ कमांडर सालेह मोहम्मद, तालिबान ने किया दावा. पंजशीर में रेजिस्टेंस फोर्स ने सीजफायर का रखा प्रस्ताव, जंग में भारी नुकसान के बाद बातचीत के लिए तैयार. तालिबान ने भी जंग खत्म करने की जताई इच्छा, कहा - पंजशीर के धार्मिक नेता युद्धविराम पर कर सकते हैं बात. मजार ए शरीफ एयरपोर्ट पर तालिबान ने चार चार्टर्ड प्लेन को रोका, मुसाफिरों में कई अमेरिकी नागरिक. कश्मीर को तालिबान ने बताया भारत और पाकिस्तान का अंदरुनी मामला. जावेद अख्तर के संघ की तालिबान तुलना के बाद अब संघ के समर्थन में आगे आई शिवसेना. देखें 10 मिनट 50 खबरें.