अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट ब्लास्ट का ISIS से लिया बदला, किया हवाई हमला, टारगेट ध्वस्त करने का दावा. अफगानिस्तान के नांगरहार में अमेरिका ने आईएस आतंकियों पर किया हमला, किसी आम नागरिक के जान माल का नुकसान नहीं. अमेरिका ने ISIS खुरासान आतंकियों को बनाया निशाना, काबुल एयरपोर्ट ब्लास्ट के महज 48 घंटे बाद किया अटैक. पेंटागन ने अफगानिस्तान में ISIS के आतंकी ठिकाने पर हमले की दी जानकारी, राष्ट्रपति ने जो बाइडन ने शहीद अमेरिकी सैनिकों का बदला लेने की बात कही थी. देखें 10 मिनट 50 खबरें.