कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज अहम बैठक है. इस मीटिंग में केंद्रीय मंत्रियों समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. पांच राज्यों में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को लेकर मंथन जारी है. पीएम ने हालात और रणनीति पर विचार किया. बैठक में कोरोना से निपटने के हालात और अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड और आइसोलेशन वार्ड पर रिपोर्ट मांगी. दिल्ली की हालत पर पीएम ने कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अहम बैठक करने का निर्देश दिया जिसमें केजरीवाल और एलजी भी मौजूद रहेंगे. आज सुबह 11 बजे समीक्षा बैठक होगी जिसमें स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन समेत कई अधिकारी भी शामिल होंगे. देखिए 50 खबरें.
Prime Minister Narendra Modi reviewed steps to contain the pandemic in areas where large numbers of cases are being detected. At a review meeting with senior ministers and officials, Modi also discussed augmenting of Covid-19 testing as well as the number of beds and services required to effectively handle the rising number of daily cases, particularly in large cities. Watch 50 News.