राजस्थान में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 2200 पार कर चुका है, कल से अब तक 102 नए मामले सामने आए हैं. मध्यप्रदेश में भी दो हजार के पार कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 110 लोगों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में नोएडा में सामने आए 13 नए मामले, 6 नए हॉटस्पॉट के साथ 46 इलाके सील किए गए. लॉकडाउन-2 में दिल्ली सरकार ने जारी की छूट की किश्त, इलेक्ट्रिशियन, प्लबर और आरओ मेकेनिक कर सकेंगे काम. उत्तर प्रदेश में कल से अब तक कोरोना के 113 नए मामले, 31 लोगों की मौत .राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी पीएम मोदी को सुझावों की लिस्ट, प्रधानमंत्री से राहत पैकेज की मांग.राजस्थान के कोटा से लौटे छात्रों से मिलेंगे मुख्यमंत्री योगी, आज शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे बात. 10 मिनट 50 खबरें में देखें अन्य बड़ी खबरें.
Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot has sent a list of 15-point suggestion to Prime Minister Narendra Modi to cope with the crisis arising out of the coronavirus pandemic. PM Modi on Monday held a video conference with chief ministers of the states to discuss the situation created by the novel coronavirus in the country. Watch the video to keep a tab on other important news of the day.