उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ ने कई इलाकों में भारी तबाही मचाई है. रामनगर, उत्तरकाशी और हरिद्वार समेत कई इलाके सैलाब से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. राम नगर में पानी के तेज बहाव में एक कार बह गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि कार में फंसे 5 साल के मासूम को लोगों ने रेस्क्यू कर बचाया. उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही आई है. तिकोची में दरिया का दहलाने वाला आवेग दिखा. बादल फटने के बाद सैलाब में माचिस की डिबिया जैसी बहती गाड़ियां दिखीं. उत्तराखंड़ में अबतक 47 लोगों की मौत हो गई है. वीडियो देखें.