scorecardresearch
 

BMC चुनाव में ठाकरे ब्रदर्स vs बीजेपी... क्या साथ आकर बाजी पलटेंगे राज और उद्धव?

बीएमसी की जनसांख्यिकी पिछले कुछ सालों में बदली है, गुजराती और उत्तर भारतीय मतदाताओं की बढ़ती संख्या ने भाजपा के उदय को बढ़ावा दिया है. 2017 के बीएमसी चुनावों में, भाजपा ने शिवसेना (विभाजन से पहले) को लगभग सबसे बड़ी पार्टी के रूप में हटा दिया, जिसने 82 सीटें जीतीं, जबकि शिवसेना को 84 सीटें मिलीं. मनसे ने सात सीटें जीतीं, कांग्रेस ने 31, एनसीपी ने नौ और अन्य ने 14 सीटें जीतीं.

Advertisement
X
राज और उद्धव ठाकरे (File Photo)
राज और उद्धव ठाकरे (File Photo)

मुंबई में भाजपा और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के खिलाफ राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे की संभावित साझा रैली से पहले, महाराष्ट्र सरकार ने हिंदी को तीसरी भाषा के तौर पर लागू करने वाला आदेश वापस ले लिया है. ठाकरे बंधुओं ने इसे मराठी मानुष की बड़ी जीत बताया है.

ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि क्या दोनों नेता आने वाले BMC चुनाव में साथ मिलकर बीजेपी और शिंदे गुट को टक्कर देंगे? मुंबई की दीवारों पर लगे पोस्टर दोनों ठाकरे नेताओं से एकजुट होने की अपील कर रहे हैं, ताकि बाल ठाकरे की विरासत को बचाया जा सके.

हालांकि कुछ राजनीतिक विश्लेषक कहते हैं कि राज ठाकरे का राजनीतिक प्रभाव पहले जैसा नहीं रहा, और उनके साथ आने से उद्धव को ज्यादा फायदा नहीं होगा. फिर भी, यह चुनाव उद्धव गुट के लिए करो या मरो की लड़ाई बन चुका है, क्योंकि उन्होंने बीते 25 साल तक BMC पर राज किया है.

राज ठाकरे का कितना प्रभाव

राज ठाकरे ने वर्ष 2005 में शिवसेना से इस्तीफा दे दिया था. उनका आरोप था कि उन्हें अपमानित और नीचा दिखाया गया, खासकर उस समय जब बाल ठाकरे ने उद्धव ठाकरे को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया. इसके बाद राज ठाकरे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) का गठन किया. शुरुआती दौर में उनकी पार्टी ने मुंबई, ठाणे, कल्याण-डोंबिवली, पुणे और नासिक जैसे शहरी इलाकों में अच्छा प्रभाव दिखाया और राजनीतिक संभावनाएं नजर आने लगी थीं.

Advertisement

2009 के विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने शानदार शुरुआत करते हुए 13 सीटों पर जीत दर्ज की और 5.7 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया. इससे शिवसेना को बड़ा नुकसान हुआ, जिसकी सीटों की संख्या 18 घट गई और उसे 3.7 प्रतिशत वोटों का नुकसान हुआ. हालांकि, 2014 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने वापसी की और 19 सीटों पर बढ़त के साथ तीन प्रतिशत ज्यादा वोट हासिल किए. वहीं, राज ठाकरे की पार्टी MNS सिर्फ एक सीट पर सिमट कर रह गई.

2019 के राज्य चुनावों में, मनसे ने वही प्रदर्शन दोहराया और 2024 में, यह एक भी सीट नहीं जीत पाई. हालांकि, पार्टी ने मुंबई क्षेत्र की 36 सीटों पर 7.1 प्रतिशत वोट शेयर दर्ज किया, जो बीएमसी का हिस्सा हैं. 

2012 के नगरपालिका चुनावों में मनसे ने महाराष्ट्र के शहरी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया और 25-40 सीटें जीतीं. हालांकि, यह उन्हें बनाए रखने में सक्षम नहीं थी और अगले वर्षों में नेताओं के दलबदल या इसके सुप्रीमो के असंगत संदेशों के कारण भारी समर्थन खो दिया. 2017 के बीएमसी चुनावों में, इसकी संख्या में काफी गिरावट आई और पार्टी ने 2012 में 27 से घटकर केवल सात सीटें ही जीतीं.

राज ठाकरे की टालमटोल की वजह से मराठी मानुष के बीच उनका समर्थन कुछ हद तक कम हो गया. 2014 में एमएनएस ने नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन देने की घोषणा की थी. हालांकि, 2019 में राज ने यू-टर्न लेते हुए कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के समर्थन में रैलियां आयोजित करते हुए "मोदी-मुक्त भारत" का आह्वान किया. 2024 में उन्होंने फिर से पलटी मारी और मोदी को अपना समर्थन देने की घोषणा की.

Advertisement

दोनों के लिए करो या मरो की लड़ाई

2024 के राज्य चुनावों में, जहां शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 12.5 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 57 सीटें जीतीं तो वहीं उद्धव की शिवसेना ने 10 प्रतिशत वोट शेयर के साथ केवल 20 सीटें जीतीं. 50 आमने-सामने के मुकाबलों में से शिंदे सेना 36 में विजयी हुई. इनमें से केवल 14 पर उद्धव सेना ने जीत हासिल की. ​​राज ठाकरे की मनसे ने एक भी सीट नहीं जीती, उसे केवल 1.6 प्रतिशत वोट शेयर मिला. शिंदे ने बाल ठाकरे की विरासत का दावा करते हुए लड़ाई का पहला दौर जीत लिया.

यदि भाजपा और शिंदे बीएमसी जीतते हैं, तो महाराष्ट्र में उद्धव और राज के लिए खेल खत्म हो जाएगा. शिवसेना में विभाजन, जिसमें एकनाथ शिंदे ने पार्टी और आधिकारिक प्रतीक पर नियंत्रण कर लिया है, ने ठाकरे भाइयों को मुश्किल में डाल दिया है. राज 57 वर्ष के हैं और उद्धव 65 वर्ष के हैं. वे बालासाहेब की विरासत को पुनः प्राप्त करना चाहते हैं और अपने बेटों आदित्य और अमित को भी राजनीति में स्थापित करना चाहते हैं.

हालांकि, उद्धव और राज के लिए सबकुछ खत्म नहीं हुआ है. उद्धव सेना ने मुंबई जोन से अपना आधा वोट शेयर जीता, 23.2 प्रतिशत का दूसरा सबसे बड़ा वोट शेयर हासिल किया - जो कि शिवसेना की छह सीटों और 17.7 प्रतिशत वोट शेयर से अधिक है. इस बीच, मनसे को 7.1 प्रतिशत वोट मिले, और वह बीएमसी में किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है. आखिरकार, इसने मुंबई जोन में तीन सीटों पर महा विकास अघाड़ी की हार का कारण बना.

Advertisement

ठाकरे की ताकत

बीएमसी की जनसांख्यिकी पिछले कुछ सालों में बदली है, गुजराती और उत्तर भारतीय मतदाताओं की बढ़ती संख्या ने भाजपा के उदय को बढ़ावा दिया है. 2017 के बीएमसी चुनावों में, भाजपा ने शिवसेना (विभाजन से पहले) को लगभग सबसे बड़ी पार्टी के रूप में हटा दिया, जिसने 82 सीटें जीतीं, जबकि शिवसेना को 84 सीटें मिलीं. मनसे ने सात सीटें जीतीं, कांग्रेस ने 31, एनसीपी ने नौ और अन्य ने 14 सीटें जीतीं.

भाजपा की 82 सीटों में से आधी से ज़्यादा (43) सीटें उत्तर मुंबई और उत्तर पश्चिम मुंबई लोकसभा सीटों के अंतर्गत आने वाले वार्डों से आईं. इन क्षेत्रों में, गैर-मराठी, गैर-मुस्लिम आबादी 45 से 60 प्रतिशत के बीच है. बीएमसी में लगभग 20 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है, जिसने राज्य चुनावों में उद्धव सेना का समर्थन किया.

अगर उद्धव एमवीए से बाहर निकलते हैं और राज के साथ हाथ मिलाते हैं, तो यह वोट कांग्रेस और शरद पवार के साथ-साथ AIMIM, समाजवादी पार्टी आदि को वापस मिल सकता है. रणनीतिकारों को उम्मीद है कि मुस्लिम मतदाता उद्धव के साथ रहेंगे क्योंकि वह भाजपा और शिंदे सेना को हराने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में हैं. मुंबई में मनसे के पास लगभग 7-8 प्रतिशत वोट शेयर है, जो उद्धव के हाथों को मजबूत कर सकता है और मुकाबला कड़ा कर सकता है. शिंदे सेना को मुंबई में उतना समर्थन नहीं मिलता, जितना ठाणे में मिलता है.

Advertisement

अगर मनसे और शिवसेना ने 2017 के बीएमसी चुनावों में एक साथ चुनाव लड़ा होता, तो वे 36 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 91 (84 + 7) की वास्तविक संयुक्त संख्या के मुकाबले 118 अतिरिक्त 27 सीटें जीतते, और अपने दम पर बहुमत हासिल करते. बेशक, 28 प्रतिशत संयुक्त सेना वोट अब अकेले उद्धव के पास नहीं है. राज्य चुनाव के प्रदर्शन पर विचार करने पर भी, दोनों भाइयों के पास लगभग 30 प्रतिशत वोट शेयर (23 + 7) है.

वोटवाइब एजेंसी द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक, यदि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे आगामी BMC चुनावों में साथ आते हैं, तो मुंबई के 52% लोग उन्हें समर्थन देने के लिए तैयार हैं. वहीं एकनाथ शिंदे को केवल 26% समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है. यह मुकाबला अब साफ तौर पर बालासाहेब ठाकरे की विरासत को लेकर हो रहा है.

शिंदे को भाजपा के नए सत्ता समीकरण में पीछे किए जाने – यानी मुख्यमंत्री पद छीने जाने – को ठाकरे गुट जनता के सामने "मराठी मानुष की उपेक्षा" के रूप में पेश कर रहा है. वहीं, वे राज्य में गुजराती प्रभाव के बढ़ते वर्चस्व को भी मुद्दा बना रहे हैं.

राज ठाकरे भी भाजपा से नाराज़ बताए जा रहे हैं, खासकर इस बात को लेकर कि पार्टी ने उनके बेटे को चुनाव जिताने में मदद नहीं की. इसके अलावा उन्होंने भाजपा की "यूज़ एंड थ्रो" (उपयोग करो और छोड़ दो) नीति पर भी नाराजगी जताई है.

Advertisement

उधर, भाजपा लगातार महाराष्ट्र में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है, और उसे विश्वास है कि वह इस बार BMC पर कब्जा कर सकती है, जिससे ठाकरे परिवार का दशकों पुराना दबदबा खत्म हो जाएगा.

यह साफ है कि आगामी BMC चुनाव राजनीतिक रूप से ठाकरे परिवार और भाजपा दोनों के लिए बेहद निर्णायक होने जा रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement