युद्ध के नतीजे भयावह होते हैं. इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है. लेकिन बर्बर आतंकी संगठन हमास के लड़ाकों को इससे कोई मतलब नहीं है. उसने इजराइल पर हमला बोल दिया है, जिसमें अभी तक 700 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. इंटरनेट पर कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं जिनमें हमास के आतंकी अपनी बर्बरता से दुनिया को दहलाते नजर आ रहे हैं.
ऐसे वक़्त में जब हर तरफ फिलिस्तीन और हमास की आलोचना हो रही है, तो ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं है जो खुलकर हमास का समर्थन कर रहे हैं और इनकी काली करतूतों को जायज ठहरा रहे हैं. पोर्न स्टार मिया खलीफा ऐसे ही लोगों में हैं. मिया लगातार फिलिस्तीन के पक्ष में ट्वीट कर रही हैं और बता रही हैं कि कैसे इजराइल, फिलिस्तीन में बच्चे, बूढ़े और महिलाओं पर लगातार जुल्म कर रहा है और उन्हें अपने निशाने पर ले रहा है.
फिलिस्तीन के समर्थन में मिया ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वो काफी गुस्से में नजर आ रही हैं. वीडियो में मिया ये कह रही हैं कि फिलिस्तीन में जो लोग रेफ्यूजी कैंप में रह रहे हैं उनकी स्थिति बहुत दयनीय है. उनमें रह रही 42 प्रतिशत आबादी उन बच्चों की है जो 15 साल या उससे कम हैं.
इसके अलावा भी मिया ने अपने वीडियो में कई बातें की हैं और कहा है कि फिलिस्तीन का इतिहास लाखों साल पुराना है बावजूद इसके हम उनका नरसंहार देख रहे हैं और इसपर कोई कुछ नहीं बोल रहा है.
ध्यान रहे फिलिस्तीन को मुद्दा बनाकर मिया लगातार माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट X पर लिख रही हैं. अभी बीते दिनों ही उन्होंने ट्वीट किया था कि, यदि आप फ़िलिस्तीन की स्थिति को देख सकते हैं और फ़िलिस्तीनियों के पक्ष में नहीं हैं, तो आप ग़लत पक्ष का साथ दे रहे हैं और इतिहास समय आने पर आपको यह दिखाएगा.'
मिया के इस ट्वीट का सामने आना भर था. आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया है. यूजर्स उनसे सवाल कर रहे हैं कि आखिर उनकी इंसानियत की ये बातें तब कहां थीं जब हमास के आतंकी निर्दोष लोगों के साथ बर्बरता कर रहे थे. वहीं मिया से ये सवाल भी हो रहा है कि क्या वास्तव में इस मामले पर उनका मत कोई महत्व रखता है?
गौरतलब है कि हमास की इस कायराना हरकत पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि हम गाजा पट्टी को मिटटी में मिला देंगे.
चाहे वो गाजा पट्टी हो या फिर इजराइल दोनों ही मुल्कों की हालत बद से बदतर है. चारों तरफ लाशों के अंबार लगे हैं और चीख पुकार मची है. जैसी राजनीती इस युद्ध पर चल रही है और जिस तरह तामाम मुल्क इजराइल और फिलिस्तीन के समर्थन में आ रहे हैं. कोई बड़ी बात नहीं है आने वाले वक़्त में हम दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध की भेंट चढ़ता देख लें.