ओडिशा के खुर्दा जिले में रेलवे स्टेशन के ओवरब्रिज की छत पर एक युवक के चढ़ जाने से यात्रियों और स्थानीय लोगों में भय फैल गया. इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल और प्रशासन वहां पहुंचे. करीब चार घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा, जिसमें युवक को नीचे उतारने की कोशिश की गई. मेहनत और समझाने के बाद वह सुरक्षित नीचे उतारा गया.