ओडिशा में आठ साल का एक बच्चा ट्यूशन से वापस घर आ रहा था, जब उसने लोकल दुकान से चिप्स का पैकेट खरीदा. जब वह चिप्स का पैकेट लेकर गैस चूल्हे के पास पहुंचा, तो पैकेट उसके हाथ से छूट गया और आग के संपर्क में आते ही जोर से फट गया. इस धमाके के कारण उसकी एक आंख की रोशनी पूरी तरह चली गई.