ओडिशा के भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल में गुरुवार को एक 54 वर्षीय महिला मरीज की मौत लिफ्ट में फंसने के कारण हो गई. अधिकारियों के अनुसार यह घटना तकनीकी खराबी के चलते हुई और महिला की मौत दम घुटने से हुई हो सकती है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की
मृतक महिला की पहचान नरसिंहपुर गांव की मीनाती परीडा के रूप में हुई है. उन्हें सांस की तकलीफ की शिकायत के बाद एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया था. प्रारंभिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मेडिसिन वार्ड में शिफ्ट करने का निर्णय लिया.
लिफ्ट में फंसकर महिला मरीज की मौत
जब मीनाती को वार्ड में ले जाया जा रहा था, तभी अस्पताल की लिफ्ट में तकनीकी खराबी आ गई. वह कुछ समय के लिए लिफ्ट में फंसी रहीं. इसी दौरान उनकी हालत बिगड़ गई और दम घुटने से मौत हो गई.
भद्रक के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (CDMO) डॉ. सुधांशु शेखर बाल ने बताया कि मौत का असली कारण पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. फिलहाल तकनीकी खामी की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है.
अस्पताल प्रशासन ने जांच के लिए टीम का गठन किया
इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं कि लिफ्ट की नियमित जांच क्यों नहीं की गई और आपात स्थिति में मरीजों को सुरक्षित निकालने की व्यवस्था क्यों नहीं थी.