scorecardresearch
 

Odisha: अस्पताल की लिफ्ट में फंसी महिला मरीज, दम घुटने से हुई मौत

ओडिशा के भद्रक जिला अस्पताल में लिफ्ट खराब हो जाने के कारण एक महिला मरीज की दम घुटने से मौत हो गई. 54 वर्षीय मीनाती परीडा को सांस की तकलीफ के चलते भर्ती किया गया था. इलाज के बाद उन्हें वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा था. तभी लिफ्ट में तकनीकी खराबी आ गई और वह उसमें फंस गईं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

ओडिशा के भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल में गुरुवार को एक 54 वर्षीय महिला मरीज की मौत लिफ्ट में फंसने के कारण हो गई. अधिकारियों के अनुसार यह घटना तकनीकी खराबी के चलते हुई और महिला की मौत दम घुटने से हुई हो सकती है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की

मृतक महिला की पहचान नरसिंहपुर गांव की मीनाती परीडा के रूप में हुई है. उन्हें सांस की तकलीफ की शिकायत के बाद एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया था. प्रारंभिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मेडिसिन वार्ड में शिफ्ट करने का निर्णय लिया.

लिफ्ट में फंसकर महिला मरीज की मौत 

जब मीनाती को वार्ड में ले जाया जा रहा था, तभी अस्पताल की लिफ्ट में तकनीकी खराबी आ गई. वह कुछ समय के लिए लिफ्ट में फंसी रहीं. इसी दौरान उनकी हालत बिगड़ गई और दम घुटने से मौत हो गई.

भद्रक के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (CDMO) डॉ. सुधांशु शेखर बाल ने बताया कि मौत का असली कारण पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. फिलहाल तकनीकी खामी की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है.

अस्पताल प्रशासन ने जांच के लिए टीम का गठन किया

Advertisement

इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं कि लिफ्ट की नियमित जांच क्यों नहीं की गई और आपात स्थिति में मरीजों को सुरक्षित निकालने की व्यवस्था क्यों नहीं थी.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement