मध्य प्रदेश के धार जिले में भोजशाला विवाद ने वसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा और जुमा की नमाज को लेकर तनाव पैदा कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि दोनों धार्मिक आयोजनों को अलग-अलग समय पर आयोजित किया जाएगा. यह आदेश क्षेत्र में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए दिया गया है. कोर्ट के इस निर्णय से दोनों धर्मों के अनुयायियों को सम्मान मिला है और संभव जोड़तोड़ से मतभेद कम होंगे. यह फैसला सामाजिक और धार्मिक समरसता के लिए अहम माना जा रहा है.