मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इंजीनियरिंग की एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां एमपी नगर और केंद्रीय विद्यालय मेट्रो स्टेशन के निर्माण में भारी चूक हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, 'मेट्रो स्टेशन और सड़क के बीच की दूरी का मानक 5.5 मीटर है, लेकिन ये कम पाई गई'. इसके चलते स्टेशन बनने के बाद जब भारी वाहन नीचे से गुज़रे तो वे estrutura से टकराने लगे, जिससे स्टेशन को नुकसान पहुंचा.