मध्य प्रदेश के सागर में दबंगों ने एक दलित नौजवान को पीटकर मार डाला, इतना ही नहीं दबंगों ने मृतक की मां को निर्वस्त्र करके इतना पीटा कि उनका हाथ टूट गया. अब पीड़ित परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा है. मृतक की बहन ने क्या कहा. देखें.