मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में राज कुशवाहा और सोनम को आरोपित किया है, जिसके बाद मामले में कई पहलू सामने आ रहे हैं. आरोपी राज की मां का कहना है कि उनका बेटे की सोनम से कोई दोस्ती नहीं थी. पुलिस राज़ को भी फंसा रही. वहीं, राज के दोस्त राहुल ने दावा किया कि राज सोनम को 'दीदी' कहता था और सोनम उसे राखी बांधती थी.