केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपने परिवार के साथ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व घूमने गए थे, जब उनका सामना मध्य प्रदेश में बैतूल-इटारसी नेशनल हाईवे पर गड्ढों से भरी इस सड़क से हुआ तो अफसरों को फटकार लगाते हुए कहा, 'क्या आपको कॉन्ट्रैक्टर से हफ्ता मिल रहा है?' आजतक संवाददाता रवीशपाल सिंह ने अपनी ग्राउंड रिपोर्ट में दिखाया कि कैसे इस खस्ताहाल सड़क पर लोगों से भारी-भरकम टोल टैक्स वसूला जा रहा है.