MP के भागीरथपुरा क्षेत्र में जहरीले पानी के कारण हुई मौतों की घटना को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने स्थिति स्पष्ट की है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पानी की समस्याओं को तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं. अब तक 200 से अधिक लोग भर्ती किए गए हैं जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 1400 है. मंत्री ने यह भी कहा कि कोई भी मरीज़ गंभीर हालत में नहीं है और उन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराने की पूरी कोशिश की जा रही है.