मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में बच्चों को स्कूल जाने के लिए हर दिन मोटर बोट का सहारा लेना पड़ता है. नदी पार करने के लिए अभिभावकों को बकायदा स्टैम्प पेपर पर शपथ पत्र देना पड़ता है,जिसपर लिखा होता है कि यदि बीच नदी में बच्चों के साथ कोई घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी स्कूल की नहीं, बल्कि अभिभावकों की होगी.