मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक गर्भवती महिला की मौत का मामला सामने आया है. गर्भवती प्रिया रानी को सुरक्षित डिलीवरी के लिए ससुराल से मायके भेजा गया था, क्योंकि ससुराल में सड़कों की हालत खराब बताई गई थी. हालांकि, मायके में भी बारिश के कारण सड़कें और मेहना नदी उफान पर आ गईं, जिससे अस्पताल तक पहुंचने का रास्ता बाधित हो गया. तबीयत बिगड़ने पर बनिगवा गांव की रहने वाली प्रिया रानी कोल को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन नदी की तेज धारा और खराब सड़क के कारण परिवार के लोग पुल के सहारे रास्ता पार करने की जुगत लगाते रहे. इस कोशिश में लगभग 2 घंटे बीत गए और प्रिया दर्द से तड़पती रहीं और मौत हो गई.