मध्य प्रदेश में जबरदस्त बारिश के कारण राजधानी भोपाल से लेकर विदिशा और गुना तक हालात गंभीर हैं. शहरों, मुहल्लों और बस्तियों में पांच से आठ फीट तक पानी भर गया है. बेतवा नदी के उफान से किनारे की बस्तियां डूब गई हैं. विदिशा में स्कूल से लौट रही एक बच्ची पानी के तेज बहाव में बह गई, जिसे बड़ी मुश्किल से बचाया जा सका.