देवास में बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला और उनके साथियों ने मंदिर में दबंगई की. शुक्रवार रात 12 बजे के बाद माचामुंडा मंदिर में जबरन पट खुलवाकर दर्शन किए और पुजारी से मारपीट की. आज तक पर खबर दिखाए जाने के बाद पुलिस ने FIR में विधायक पुत्र समेत 9 आरोपियों के नाम जोड़े और गाड़ियां जब्त कीं.