इंदौर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के एक विशाल जखीरे को नष्ट कर दिया. यह शराब पुलिस द्वारा की गई छापेमारी और चेकिंग अभियानों के दौरान बरामद की गई थी. अधिकारियों की मौजूदगी में इस पूरे जखीरे को नष्ट कराया गया. नष्ट की गई शराब की मात्रा लगभग 40,000 लीटर थी. पुलिस ने इस अवैध शराब की अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक आंकी है.