मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के लटेरी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां बाजार में एक युवक की जेब में रखे पोटाश में धमाका होने से दो बच्चों समेत तीन लोग घायल हो गए. पूरी घटना पास में लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें दिख रहा है कि कैसे बाइक के पास खड़े युवक की जेब से अचानक चिंगारी निकलती है और एक जोरदार धमाका होता है. धमाके के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.