मध्य प्रदेश के बैतूल में चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान दो हादसे सामने आए हैं. बैतूल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर मैसूर-जयपुर एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश में एक 20 वर्षीय नर्सिंग छात्रा की जान चली गई. वहीं, बैतूल के प्लेटफार्म नंबर एक पर विशाखापट्टनम स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक बुजुर्ग यात्री भी हादसे का शिकार होते-होते बचे. RPF जवान सत्यप्रकाश की सतर्कता से राकेश जैन की जान बच गई.