मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे में एक युवक को जलील करने की शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक युवक से सड़क किनारे मेडिकल स्टोर के बाहर जूता सिर पर रखवाकर सार्वजनिक रूप से माफ़ी मंगवाई गई. यह घटना किसी पुरानी रंजिश का नतीजा बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी छोटू उर्फ प्रदीप रावत को गिरफ्तार कर लिया है.
बैराड़ थाना प्रभारी रविशंकर कौशल ने बताया कि इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 196(1)(B) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जो विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य, घृणा या दुर्भावना फैलाने से संबंधित है. हालांकि, इस अपमानजनक कृत्य के पीछे की असली वजह की जांच अभी जारी है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: MP: फ्लाईओवर ब्रिज का स्लैब गिरा, 6 मजदूर घायल, शिवपुरी में निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा
वहीं, कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे 'तालिबानी सजा' करार दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़ित युवक एक व्यापारी समुदाय से ताल्लुक रखता है और उसे भाजपा के स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में अपमानित किया गया है. कुशवाह का दावा है कि पुरानी दुश्मनी के चलते आरोपी ने पहले अपना जूता निकाला और फिर उसे पीड़ित के सिर पर रखकर सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने के लिए मजबूर किया
इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल बन गया है और सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने से जन आक्रोश भी देखने को मिल रहा है. पुलिस प्रशासन पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है.