मध्यप्रदेश के श्योपुर में एक महिला की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. दरअसल, हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा एक युवक पैरोल पर रिहा होने के बाद ससुराल पहुंचा था. जहां उसने पत्नी को अपने साथ चलने के लिए कहा और जब उसने इनकार कर दिया तो पास पड़ी एक कुल्हाड़ी से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. इससे महिला की मौत पर ही मौत हो गई. हत्यारोपी मौके से फरार हो गया है. वहीं, मानपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी है.
घटनाक्रम के मुताबिक, एक मर्डर केस में जेल में बंद रूपनगर निवासी रामवीर गुर्जर को 9 फरवरी को पैरोल मिली थी. इसके बाद वह 11 फरवरी को अपनी ससुराल मानपुर थाना क्षेत्र के फूलदा गांव के बाहर वाले टपरा पर पहुंचा. जहां रात भर रुकने के बाद रविवार को सुबह उसने खाना बना रही पत्नी लक्ष्मी उर्फ लच्छो गुर्जर से अपने साथ रूपनगर चलने के लिए कहा. लेकिन महिला ने मना कर दिया. इसके बाद रामवीर ने गुस्से में आकर पास ही में पड़ी कुल्हाड़ी उठा कर उस पर ताबाड़तोड़ वार कर दिए. यह देख पास खड़ी 8 साल की बच्ची परिजनों को बुलाने दौड़ी. परिजन आए तब तक महिला की मौत हो चुकी थी और आरोपी मौके से भाग निकला.
मृतका के परिजनों का कहना है कि 5 साल पहले हमने अपनी बेटी का विवाह रामवीर गुर्जर के साथ किया था. विवाह के साल भर बाद ही दामाद रामवीर गुर्जर ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी. इस मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा हुई है. तब से वह सजा काट रहा है. इसके बाद पिछले 4 सालों से मेरी बेटी मायके में ही रह रही थी.
9 फरवरी को दामाद (आरोपी) रामवीर जेल से पैरोल पर छूटकर आया था। 11 फरवरी को वह मेरी बेटी लक्ष्मी को लेने के लिए हमारे घर फूलदा आया. सब कुछ ठीक था. हमारे बीच ऐसी वैसी कोई बात नहीं हुई थी. रात को वह हमारे यहां रुका. सुबह जब बेटी खाना बना रही थी. इस वक्त मैं गांव में जाने के लिए निकला ही था. घर पर मेरी बेटी, दामाद और मेरी दूसरी बेटी की 8 साल की बेटी आरती थे. तभी दामाद (आरोपी) ने कुल्हाड़ी उठाई, और मेरी बेटी की गर्दन और हाथ में मार दी. जिससे बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. झगड़े की कोई बात या वजह नहीं थी.
मानपुर थाने की इंचार्च टीआई माधवी शाक्य का कहना है कि महिला ने पति के साथ ससुराल जाने से मना कर दिया था. इसके बाद जेल से पैरोल पर छूट कर आए आरोपी ने कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी. मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. आरोपी हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था.