scorecardresearch
 

नाबालिग के इश्क में दीपक बना 'वीरू', शराब पीकर पानी की टंकी पर चढ़ा

शोले फिल्म का वो सीन तो आपको याद ही होगा, जिसमें बसंती की शादी वीरू से करने से मौसी मना कर देती है. इसके बाद शराब पीकर वीरू गांव में बनी पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा करता है. कुछ ऐसा ही नजारा मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में देखने को मिला. यहां का दीपक भी 'वीरू' बन गया था.

Advertisement
X
पानी की टंकी से दीपक को उतारते हुए लोग.
पानी की टंकी से दीपक को उतारते हुए लोग.

शोले फिल्म का वो सीन तो आपको याद ही होगा, जिसमें बसंती (हेमा  मालिनी) की शादी वीरू (धर्मेंद्र) से करने से मौसी मना कर देती है. इसके बाद शराब पीकर वीरू गांव में बनी पानी की टंकी पर चढ़ जाता है और हंगामा करता है. वह बसंती से शादी नहीं कराए जाने पर टंकी से कूदकर जान देने की धमकी देता है. 

47 साल के बाद भी फिल्म का खुमार लोगों के सिर से नहीं उतरा है. शोले का यह सीन मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक बार फिर से लोगों के सामने आया. जिले के खिलचीपुर नगर काला जी बडली में नाबालिग प्रेमिका से शादी कराए जाने की जिद में शराब के नशे में डूबा दीपक मालवीय पानी की कई फुट ऊंची टंकी पर चढ़ गया और जमकर हंगामा काटा.

देखें वीडियो...

मौके पर पुलिस के साथ पहुंची एसडीएम 

वीरू को पानी की टंकी पर चढ़ा देखकर लोग हैरान रह गए. वह उससे नीचे उतरने की बात कहते रहे. मगर, दीपक नीचे उतरने को तैयार ही नहीं था. इसके बाद लोगों ने दीपक के बारे में पुलिस और प्रशासन को जानकारी दी.

मौके पर पुलिसकर्मियों के अलावा एसडीएम सहित कई अधिकारी पहुंच गए. उन्होंने भी दीपक को समझाने की कोशिश की, लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ. काफी देर तक हंगामा चलता रहा. इस दौरान शराब के नशे में होने की वजह से दीपक के सिर और चेहरे पर चोट लग गई थी. 

Advertisement

इसके बाद कुछ लोगों को टंकी पर चढ़ाया गया और फिर शराब के नशे में धुत दीपक को जख्मी हालत में नीचे उतारा गया. तुरंत ही उसे अस्पताल ले जाकर उसका इलाज कराया गया.

दीपक मालवीय.
दीपक मालवीय.

एसडीएम से कहा- मेरी होने वाली सास नहीं होने दे रही शादी

दीपक की हालत में सुधार होने के बाद एसडीएम ने उससे बात की. दीपक ने बताया कि वह खिचलीपुर की रहने वाली नाबालिग से प्यार करता है. नाबालिग से उसकी काफी समय से बात होती रही है. मगर, लड़की की मां शादी के लिए नहीं मान रही है. मैं चाहता हूं कि मेरी शादी उससे हो जाए. एसडीएम ने दीपक की सारी बात सुनी और उसे समझाकर घर भेज दिया.

यह है पुलिस का कहना

खिलचीपुर थाना प्रभारी रविंद्र चावरिया ने बताया कि युवक शराब के नशे में पानी की टंकी पर चढ़ गया था. बड़ी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा गया. उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोट लगी हुई थी. इसके चलते उसका अस्पताल में इलाज कराया है. काउंसलिंग के बाद उसे घर भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement