scorecardresearch
 

बकरी चोरी की सजा: पहले बाइक सवार चोरों को जमकर पीटा, फिर आधी मूंछें काट पुलिस को सौंपा

Crime News: दो चोर मोटरसाइकिल से आए और उन्होंने रास्ते से एक बकरी को उठाया और लेकर भागने लगे. यह देख कुछ लोगों ने चोरों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने गाड़ी की गति तेज कर दी.

Advertisement
X
बकरी चोरी के आरोपी की ग्रामीण पिटाई करते ग्रामीण.
बकरी चोरी के आरोपी की ग्रामीण पिटाई करते ग्रामीण.

मध्य प्रदेश राजगढ़ में दो चोरों को बकरी चुराने की सजा उस समय महंगी पड़ी, जब वह ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए. ग्रामीणों ने पहले पकड़कर उनकी जमकर पिटाई की और बाद में दोनों चोरों को बैठाकर उनके बाल और मूंछ काट दिए. बाद में चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया. 

बगा पंचायत के देहरी गांव में दो चोर मोटरसाइकिल से आए और उन्होंने रास्ते से एक बकरी को उठाया और लेकर भागने लगे. यह देख कुछ लोगों ने चोरों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने बाइक की गति तेज कर दी. बकरी चोर की यह जानकारी पूरे गांव में फैल गई. 

इसी बीच रास्ते में पड़ने वाले लालपुरिया गांव के लोगों तक चोरी की सूचना पहुंच गई और पहले से ही खड़े लोगों ने बकरी चोरों को पकड़ लिया. इसके बाद चोरों के पास से बकरी ली. तब तक गांव के कई लोग वहां पर जमा हो गए और चोरों की जमकर पिटाई करने लगे. 

इसके बाद गांव में ही बैठाकर चोरों के बाल काटे गए और आधी मूंछें काटकर पुलिस को सूचना दी. डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों को पकड़कर थाने तक लेकर आई. दोनों ही चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस पूछताछ जारी है.  

Advertisement

बता दें कि मध्य प्रदेश के राजगढ़ से सटी राजस्थान सीमा पर इस तरह के मामले अक्सर देखने में आते हैं. जब ग्रामीण जंगल की तरफ अपने जानवर चराने के लिए जाते हैं तो भैंस-बकरियों को चोरी उठाकर भाग जाते हैं. पकड़े गए चोरों से जब पूछताछ की गई तो उनमें विष्णु पिता प्रभूलाल निवासी बामखेड़ी भालता (राजस्थान) और दूसरे ने अपना नाम बाबूलाल प्रताप प्रभुलाल तंवर निवासी रीछड़िया खिलचीपुर बताया है. दोनों चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पूछताछ के बाद और भी चोरियों के खुला से हो सकते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement