scorecardresearch
 

MP: प्रेम प्रसंग के चलते छतरपुर में फायरिंग, महिला का पति घायल, अपहरण और हमले का वीडियो वायरल

छतरपुर जिले के शुमेडी गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर हिंसक घटना सामने आई है. बोलेरो और बाइकों पर सवार करीब एक दर्जन हमलावरों ने हरिराम प्रजापति के घर पर धावा बोला और गाली-गलौज के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग की. फायरिंग में हरिराम के कान के पास गोली लगी, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

Advertisement
X
वीडियो वायरल.
वीडियो वायरल.

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के शुमेडी गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर फिल्मी अंदाज में हिंसक वारदात को अंजाम दिया गया है. करीब एक दर्जन हमलावर बोलेरो और बाइकों में सवार होकर गांव पहुंचे और घर में घुसकर महिला और उसके बच्चे का अपहरण कर लिया. विरोध करने पर महिला के पति हरिराम प्रजापति पर गोली चला दी. इससे शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया.

छतरपुर

जानकारी के मुताबिक, घायल हरिराम को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें हमलावरों को हाथ में डंडे और हथियार लिए दौड़ते और फायरिंग करते देखा जा सकता है. फायरिंग की आवाजें और चीख-पुकार से गांव में दहशत फैल गई.

यह भी पढ़ें: छतरपुर में सांड का आतंक, बुजुर्ग को सींग से उठाकर पटका, हालत गंभीर- Video

देखें वीडियो..

घटना के वक्त मौके पर महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे, जिससे अफरा-तफरी मच गई. पीड़ित हरिराम का कहना है कि हमला संजय सिंह राजपूत ने अपने 10-12 साथियों के साथ मिलकर किया. उन्होंने पहले गाली-गलौज की. फिर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य जुटाए हैं और आरोपियों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Advertisement

देखें वीडियो...

लवकुश नगर के एसडीओपी नवीन दुबे ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. पुलिस अब इस पूरे प्रकरण की गहराई से जांच कर रही है. ताकि सभी दोषियों को गिरफ्तार कर कानूनी सजा दिलाई जा सके. इस हमले ने एक बार फिर गांवों में प्रेम संबंधों को लेकर बढ़ती हिंसा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement