मध्य प्रदेश के इंदौर में देर रात दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है. एमजी रोड थाना क्षेत्र के नंदलालपुरा मेन रोड पर एक मसाले की दुकान के बाहर फुटपाथ पर सो रहे व्यक्ति की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान नारायण पिता हीरालाल के रूप में हुई है, जो सिवनी मालवा का मूल निवासी था और इंदौर के सूर्य परिसर में एक दुकान में काम करता था.
जानकारी के मुताबिक, नारायण प्रतिदिन दुकान पर काम करने के बाद रात को पास ही की एक दुकान के बाहर सो जाता था. शुक्रवार रात अज्ञात बदमाश ने नारायण के सिर पर बड़े पत्थर से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और उसके बाद उसकी जेब से पैसे निकाल लिए. सुबह जब स्थानीय लोगों ने लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी गई.
यह भी पढ़ें: इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी निकली झूठी... तलाशी में नहीं मिली कोई संदिग्ध चीज
इसके बाद थाना प्रभारी और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव को एम. वाय. अस्पताल भेजा गया. डीसीपी हंसराज सिंह ने जानकारी दी कि घटना स्थल से एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें आरोपी व्यक्ति को वारदात को अंजाम देते हुए साफ देखा जा सकता है. फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी ने मृतक के सिर पर पत्थर से वार किया.
देखें वीडियो...
पुलिस इस फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है और संभावना है कि शाम तक आरोपी की गिरफ्तारी हो सकती है. वहीं, इस निर्मम हत्या ने शहर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, साथ ही फुटपाथ पर रहने वाले असहाय मजदूरों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.