scorecardresearch
 

उन्नाव: हर्ष फायरिंग में गई 22 साल के युवक की जान, आरोपी अवैध असलहे के साथ फरार

उन्नाव के रजवाखेड़ा गांव में तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में 22 वर्षीय युवक रवि की मौत हो गई. आरोपी अवैध असलहे से फायरिंग कर फरार हो गया. पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
X
हर्ष फायरिंग में गई युवक की जान
हर्ष फायरिंग में गई युवक की जान

मध्य प्रदेश के उन्नाव जिले के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में तिलक समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. 

यह घटना रजवाखेड़ा गांव की है, जहां डोरीलाल के बेटे सुनील कुमार का तिलक समारोह चल रहा था. इस दौरान नाच-गाने के बीच गांव का ही जीतू नाम का युवक अवैध असलहा लेकर आया और हर्ष फायरिंग करने लगा. तभी एक गोली पीपरखेड़ा गांव निवासी 22 वर्षीय रवि को लग गई. गोली लगते ही समारोह में अफरा-तफरी मच गई और खुशियां मातम में बदल गईं.

हर्ष फायरिंग में 22 साल के युवक की मौत

आनन-फानन में घायल रवि को कानपुर के काशीराम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. इस घटना के बाद से आरोपी जीतू फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.

पुलिस ने मामला दर्ज करजांच शुरू की

इस मामले पर एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि तिलक समारोह में दूल्हे के चचेरे भाई ने अवैध असलहे से हर्ष फायरिंग की, जिसमें लड़की पक्ष का युवक रवि घायल हो गया. अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement