scorecardresearch
 

MP की 'उमरियापान' देश की पहली नगर परिषद, जहां सभी 15 वार्ड परमवीर चक्र विजेताओं के नाम

India's First Municipal Council with Martyr Ward Names: MP की उमरियापान देश की पहली ऐसी नगर परिषद बन गई है, जिसके सभी 15 वार्डों का नामकरण देश के सर्वोच्च सैन्य सम्मान 'परमवीर चक्र' विजेताओं के नाम पर किया गया है.

Advertisement
X
शौर्य गाथाओं से महकेंगे वार्डों के नाम.
शौर्य गाथाओं से महकेंगे वार्डों के नाम.

मध्य प्रदेश के कटनी जिले की उमरियापान देश की ऐसी पहली नगर परिषद बन गई है, जहां सभी 15 वार्डों का नाम परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर है. मध्य प्रदेश के राजपत्र (गजट) में 31 दिसंबर 2025 को इसकी आधिकारिक अधिसूचना प्रकाशित कर दी गई है.

कटनी जिले के कलेक्‍टर आशीष तिवारी की पहली पर सभी 15 वार्डों के नाम भारत के अमर शहीदों परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखे गए हैं. यह अनोखी पहल अमर शहीदों के सर्वोच्‍च बलिदान को श्रद्धांजलि देने के साथ आने वाली पीढ़ियों में राष्‍ट्रभक्ति और वीरता की भावना जागृत करने का जीवंत प्रयास है. इस नामकरण के बाद उमरियापान की सड़कें, गलियां और वार्ड शहीदों के सर्वोच्‍च बलिदान की शौर्य गाथाओं के प्रतीक बन गए हैं.

नवगठित उमरियापान नगर परिषद के वार्डों के नाम

मेजर पीरू सिंह के नाम पर नगर परिषद उमरियापान के वार्ड क्रमांक 1 का नाम रखा गया है. पीरू सिंह शेखावत 6 राजपूताना राईफल्‍स में कंपनी हवलदार मेजर थे. जुलाई 1948 में पाकिस्‍तान ने जम्‍मू कश्‍मीर के टिथवाल सेक्टर में भयानक हमला किया. इस दौरान पीरू सिंह की टुकड़ी के ज्‍यादातर जवान घायल हो गए थे या शहीद हो गए थे. लेकिन पीरू सिंह ने अकेले ही मशीन गन से हमला कर पोस्‍ट पर कब्‍जा कर लिया और इसके बाद उन्‍होंने एक और पोस्‍ट को खाली कराया, वे इस दौरान वे शहीद हो गए.

Advertisement

मेजर धन सिंह थापा के नाम पर वार्ड क्रमांक 2 का नाम रखा गया है. अगस्‍त 1949 में भारतीय सेना के 8वीं गोरखा राइफल्‍स में कमीशन अधिकारी के रूप में शामिल मेजर धन सिंह थापा परमवीर चक्र से सम्‍मानित हुये थे. मेजर थापा ने 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान लद्दाख में चीन की सेना का सामना किया था.

मेजर होशियार सिंह के नाम पर वार्ड क्रमांक 3 का नाम रखा गया है. मेजर होशियार सिंह का 1971 के भारत-पाकिस्‍तान युद्ध में बड़ा योगदान है. पाकिस्तानी सेना 1971 में जब सकरगढ़ सेक्‍टर पर कब्‍जा कर बैठी थी, तब सीधी लड़ाई में होशियार सिंह ने पाकिस्‍तानी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया था. पाकिस्‍तानी सेना को अपने साथियों की लाशें छोड़कर भागने को मजबूर होना पड़ा. मेजर होशियार सिंह को परमवीर चक्र का पुरस्‍कार उनके जीवित रहते ही प्रदान किया.

नव‍गठित नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 4 का नाम कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर रखा गया है. कारगिल युद्ध के दौरान कैप्‍टन विक्रम बत्रा ने दो महत्‍वपूर्ण चोटियों को पाकिस्‍तानियों के कब्‍जे से छुड़ाया था. 1 जून 1999 को उनकी टुकड़ी को कारगिल युद्ध में भेजा गया. कैप्टन विक्रम बत्रा ने जान की प‍रवाह न करते हुये लेफ्टिनेंट अनुज नैय्यर के साथ कई पाकिस्‍तानियों को मौत के घाट उतारा. कारगिल युद्ध के दौरान उनका कोड नाम शेरशाह था. कारगिल युद्ध में शहीद हुये कैप्टन विक्रम बत्रा को मरोणोपरांत परमवीर चक्र से नवाजा गया.

Advertisement

उमरियापान नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 5 का नाम शहीद सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के नाम पर रखा गया है. श्री खेत्रपाल भारत-पाकिस्‍तान युद्ध में अद्भुत पराक्रम दिखाते हुए वीरगति को प्राप्‍त हुए. उनके शौर्य और बलिदान को देखते हुए उन्‍हें मरणापरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया.

देश के पहले परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा के नाम पर नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 6 का नामकरण किया गया है. ये चौथी कुमाऊं रेजीमेंन्‍ट की डेल्‍टा कंपनी के अधिकारी थे. इन्‍होंने 1947 में पाकिस्‍तानी घुसपैठिये कबाइलियों के खिलाफ अपनी टुकड़ी का नेतृत्व किया और मुंहतोड़ जवाब दिया और एक मोर्टार के विस्‍फोट में शहीद हुए थे, लेकिन इसके बाद भी पाकिस्‍तान के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया.

शहीद मेजर शैतान सिंह के नाम पर वार्ड क्रमांक 7 का नाम रखा गया है. मेजर शैतान सिंह ने भारत-चीन के 1962 के युद्ध में करीब 17 हजार फीट की ऊंचाई पर हाड़ कपा देने वाली ठंड और बर्फीली हवाओं के बीच कुमाऊं रेजीमेंट की 13वीं बटालियन के सैनिकों की अगुवाई करते हुए चीनी सैनिकों के दांत खट्टे कर दिए और उन्‍हें भागने पर मजबूर कर दिया.

सूबेदार जोगिंदर सिंह के नाम पर नवगठित नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 8 का नामकरण किया गया है. उन्‍होंने 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान अदम्‍य साहस दिखाते हुए चीनी सैनिकों पर भीषण हमला किया. इस बीच सूबेदार जोगिंदर सिंह को गोली लगी लेकिन उन्‍होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए चीनी सैनिकों के छक्‍के छुड़ा दिये. सर्वोच्‍च बलिदान देने और सैनिकों को युद्ध के दौरान प्रेरित करने और अंत तक लड़ने के लिए भारत सरकार ने उन्‍हें परमवीर चक्र से सम्‍मानित किया.

Advertisement

कैप्टन मनोज कुमार पांडे के नाम पर वार्ड क्रमांक 9 का नामकरण किया गया है. कैप्टन मनोज कुमार पांडे ने कारगिल युद्ध में 3 जुलाई 1999 को भारत मां की रक्षा करते हुए 24 साल की उम्र में सर्वोच्‍च बलिदान देकर इतिहास में अमर हो गए.

परमवीर चक्र से से सम्‍मानित मेजर रामस्‍वामी परमेश्‍वरम के नाम पर पर वार्ड क्रमांक 10 का नाम रखा गया है. वे वीरता की अद्भुत मिसाल कायम करते हुये 25 नवंबर 1987 को शांति अभियान के दौरान श्रीलंका में शहीद हुए थे. सीने में गोली लगी होने के बाद भी उन्‍होंने 6 उग्रवादियों को ढेर कर दिया था. उनके इस साहसपूर्ण कार्य के लिये उन्‍हें परमवीर चक्र से नवाजा गया.

सेकेंड लेफ्टिनेंट राम राघोबा राणे के नाम पर वार्ड क्रमांक 11 का नाम रखा गया है. उन्‍होंने 1948 में पाकिस्‍तान के कबाइलियों के हमले में वीर से परमवीर हो गए. उन्‍होंने लगातार 3 दिन तक बिना खाए-पिए पाकिस्‍तानी फौजियों से डटकर मुकाबला किया. उनके इस योगदान पर उन्‍हें जीवित रहते ही परमवीर चक्र से नवाजा गया.

शहीद अब्‍दुल हमीद के नाम पर वार्ड क्रमांक 12 का नाम रखा गया है. शहीद अब्‍दुल हमीद ने 1965 के भारत पाकिस्‍तान की लड़ाई में खेमकरन सेक्‍टर में पाकिस्‍तान के 7 पैटर्न टैंकों के परखच्‍चे उड़ा दिए. इसी दौरान वे दुश्‍मनों से लड़ते हुये शहीद हो गए. लेकिन उन्‍होंने शहीद होने से पहले दुश्‍मनों के दांत खट्टे कर दिए. उन्‍हें मरणोपरांत परमवीर चक्र दिया गया.

Advertisement

शहीद अल्‍बर्ट एक्‍का 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में जख्‍मी होने के बावजूद दुश्‍मन की सेना की छक्‍के छुड़ा दिए और हैण्‍ड ग्रेनेड से पाकिस्‍तानी बंकर उड़ा दिए और अंतत: शहीद हो गए.

एक्‍का को मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्‍मानित किया गया. इनके नाम पार वार्ड क्रमांक 13 का नामकरण किया गया.

कैप्टन गुरबचन सिंह सालारिया के नाम पर वार्ड क्रमांक 14 का नामकरण किया गया है. उन्‍होंने सन 1961 में कांगों में संयुक्‍त राष्‍ट्र शांति मिशन के दौरान अद्भुत वीरता का प्रदर्शन किया था.

लांस नायक करम सिंह के नाम पर वार्ड क्रमांक 15 का नाम रखा गया है. उन्‍हें 1947-1948 के भारत पाकिस्‍तान युद्ध में तिथवाल सेक्टर में अदम्‍य वीरता के लिये उन्‍हें परमवीर चक्र प्रदान किया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement