scorecardresearch
 

उज्जैन पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में मधुमक्खियों का अटैक, इंस्पेक्टर की मौत, 5 पुलिसकर्मी घायल

Ujjain News: तेज आंधी के कारण ट्रेनिंग सेंटर के परिसर में एक पेड़ पर बना मधुमक्खियों का छत्ता टूट गया, जिससे सैकड़ों मधुमक्खियां उग्र होकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर टूट पड़ीं. मधुमक्खियों ने जवानों के चेहरे और शरीर पर कई जगह डंक मारे, जिससे अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement
X
मधुमक्खियों के हमले में पुलिस इंस्पेक्टर की मौत.
मधुमक्खियों के हमले में पुलिस इंस्पेक्टर की मौत.

मध्य प्रदेश के उज्जैन में मक्सी रोड पर स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (PTS) में बुधवार दोपहर एक दुखद घटना घटी, जिसमें मधुमक्खियों के हमले के कारण इंस्पेक्टर रमेश कुमार धुर्वे की मौत हो गई और 5 अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पुलिस के अनुसार, तेज आंधी के कारण ट्रेनिंग सेंटर के परिसर में एक पेड़ पर बना मधुमक्खियों का छत्ता टूट गया, जिससे सैकड़ों मधुमक्खियां उग्र होकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर टूट पड़ीं. मधुमक्खियों ने जवानों के चेहरे और शरीर पर कई जगह डंक मारे, जिससे अफरा-तफरी मच गई. हमले में इंस्पेक्टर रमेश कुमार धुर्वे, दिनेश पटेल, कैलाश चौहान, बलराम चडार, राधेश्याम गोयल और अखिलेश सूर्यवंशी घायल हो गए. सभी को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान इंस्पेक्टर रमेश कुमार धुर्वे ने दम तोड़ दिया.

एक घायल पुलिसकर्मी और प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "हम शेड में बैठे थे. अचानक तेज आंधी आई और पता नहीं कहां से मधुमक्खियों का झुंड आ गया. इससे पहले कि हम कुछ समझ पाते, उन्होंने हमला शुरू कर दिया और कई जगह काट लिया." घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

Advertisement

यह हादसा उस समय हुआ, जब पुलिसकर्मी ट्रेनिंग सेंटर में अपनी नियमित गतिविधियों में व्यस्त थे. मधुमक्खियों के इस अप्रत्याशित हमले ने सभी को हतप्रभ कर दिया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी  और ट्रेनिंग सेंटर में सुरक्षा उपायों को और सख्त करने पर विचार किया जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement