मध्य प्रदेश के धार जिले में एक सरकारी छात्रावास में दो किशोर आदिवासी छात्रों की करंट लगने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह घटना मंगलवार रात को जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर रिंगनोद में सीनियर छात्रों के छात्रावास में हुई. यह छात्रावास राज्य अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के तहत संचालित किया जाता है.
विभाग के सहायक आयुक्त बृजकांत शुक्ला ने बताया, छात्रावास में पानी की टंकी के पास बिजली का तार गिर गया था. जब 17 वर्षीय छात्र विकास और आकाश नामक दो छात्र टंकी से पानी लेने गए तो वे बिजली के तार के संपर्क में आ गए.
करंट से झुलसे दोनों छात्रों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि जांच के आधार पर घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.