मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर में शराब पी रहे युवकों को टोकना GRP जवान को भारी पड़ गया. मारपीट की इस घटना में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
दरअसल, घटना 26-27 अप्रैल की रात की है, जब GRP जवान नजर दौलत खान ने स्टेशन पर खड़ी कार में शराब पी रहे युवकों को रोका. इस पर आरोपियों ने जवान के साथ मारपीट की और उसकी वर्दी तक फाड़ दी. पहले एक आरोपी को उसी रात गिरफ्तार किया गया था और अब दिलीप अहिरवार व अमन यादव को भी गिरफ़्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: भोपाल में निगरानीशुदा बदमाश के हौसले बुलंद... सरेराह डंडे से फोड़े वाहन, खौफजदा लोगों को बदलना पड़ा रास्ता
GRP एसपी राहुल कुमार लोधा ने बताया कि इन दोनों आरोपियों पर अब भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 भी लगाई गई है, क्योंकि इन्होंने धार्मिक टिप्पणी भी की थी. मामले में पहले ही BNS की धारा 132 (सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी से रोकने के लिए हमला), 296 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील कृत्य) सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज था.
GRP ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर स्टेशन परिसर में घुमाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने राज्य की भाजपा सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं.