scorecardresearch
 

MP: कुएं में मिली मरी हुई बाघिन, 13 नवंबर के बाद से एक ही जिले में चौथे टाइगर की मौत

MP News: 16 दिसंबर को पेंच टाइगर रिजर्व के कुरई क्षेत्र में एक बाघ का शव मिला था, जबकि 13 नवंबर को दक्षिण वन प्रभाग के अंतर्गत दतनी गांव के पास एक वयस्क बाघ मृत पाया गया था. वहीं, 17 नवंबर को पेंच टाइगर रिजर्व के अंतर्गत मगरकाठा जंगल में चार महीने का एक शावक मिला. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)
प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)

MP News: सिवनी जिले के एक कुएं में एक बाघिन मृत पाई गई. यह घटना पेंच रिजर्व में एक बाघ का शव मिलने के एक सप्ताह के भीतर हुई है. वहीं, पिछले डेढ़ महीने में जिले में बाघों की यह चौथी मौत है.

उप प्रभागीय वन अधिकारी युगेश पटेल ने कहा, " हमें खवास रेंज के अंतर्गत रिड्डी गांव के पास एक कुएं में एक बाघिन का शव मिला. यह संभवतः गलती से कुएं में गिर गई होगी. हमें निशान मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि यह कुएं से बाहर आने के लिए संघर्ष कर रही थी." 

पटेल ने कहा, "शव वन विभाग के एक कर्मचारी को मिला. शिकार का कोई संकेत नहीं मिला है.  पोस्टमार्टम के बाद राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के अनुसार शव का अंतिम संस्कार किया गया." 

वन विभाग के अन्य अधिकारियों ने कहा कि पिछले डेढ़ महीने में जिले में बाघों की यह चौथी मौत है. दो मौतें पेंच रिजर्व में और दो अन्य वन क्षेत्रों में हुई हैं.

उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर को पेंच टाइगर रिजर्व के कुरई क्षेत्र में एक बाघ का शव मिला था, जबकि 13 नवंबर को दक्षिण वन प्रभाग के अंतर्गत दतनी गांव के पास एक वयस्क बाघ मृत पाया गया था. वहीं, 17 नवंबर को पेंच टाइगर रिजर्व के अंतर्गत मगरकाठा जंगल में चार महीने का एक शावक मिला था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement