राजधानी भोपाल में स्कूली छात्रों से दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. स्कूल टीचर द्वारा 3 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आए अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं और शुक्रवार को राजधानी में स्कूल टीचर द्वारा दुष्कर्म का एक और मामला सामने आया है. आरोप है कि साइंस टीचर ने 10वीं की छात्रा से एक साल तक कुकर्म किया.
घटना कटारा हिल्स थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल की है, जहां साइंस टीचर ने नाबालिग छात्र से कुकर्म किया. छात्रा की शिकायत पर 28 वर्षीय आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, क्षेत्र के एक नामी निजी स्कूल के 10वीं के छात्र ने अपने परिजनों के साथ आकर शिकायत की थी कि उसके स्कूल का साइंस टीचर पिछले एक साल से उसके साथ कुकर्म कर रहा है.
फेल कर देने का डर दिखाकर किया कुकर्म
टीचर बच्चे के साथ तब से कुकर्म कर रहा था, जब वह 9वीं का छात्र था और आरोपी उसका क्लास टीचर था. पीड़ित छात्र का कहना है कि उसे फेल कर देने का डर दिखाकर आरोपी टीचर ने पहले तो स्कूल परिसर में ही उसके साथ कुकर्म किया. इसके बाद पिछले एक साल में उसने स्कूल परिसर के बाहर अलग-अलग जगहों पर उसके साथ हैवानियत की.
धारा 377 और पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज
परेशान होकर छात्र ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद वे पीड़ित छात्र को लेकर कटारा हिल्स थाने पहुंचे. फिर आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत की. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी टीचर के खिलाफ धारा 377 और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपी टीचर को जेल भेज दिया गया है.