scorecardresearch
 

State of the States Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में क्यों तेज हुई बुलडोजर की रफ्तार? विश्वास सारंग ने बताया

State of the States Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में बुलडोजर की तेज रफ्तार को लेकर शिवराज सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस के 15 महीने के शासनकाल पर ठीकरा फोड़ दिया. वहीं, कांग्रेस ने सरकार को घेरा और ये पूछ लिया कि किस कानून के तहत बुलडोजर चलाया जा रहा है.

Advertisement
X
विश्वास सारंग
विश्वास सारंग

State of the States Madhya Pradesh: कानून व्यवस्था को लेकर आजकल यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर मॉडल चर्चा में है. मध्य प्रदेश सरकार भी बुलडोजर की कार्रवाई कर रही है. क्या कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्या बुलडोजर की कार्रवाई तुरंत न्याय देने के लिए हैं? इस तरह की चर्चा भी पूरे देश में छिड़ी हुई है. इन सबको लेकर मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार के मंत्री विश्वास सारंग और कांग्रेस विधायक तरुण भनोट ने इंडिया टुडे के स्टेट ऑफ द स्टेट्स मध्य प्रदेश में खुलकर अपनी बात रखी.

स्टेट ऑफ द स्टेट्स मध्य प्रदेश के 'लॉ एंड ऑर्डरः बुलडोजर फॉर इंसटैंट जस्टिस' सेशन में विश्वास सारंग ने बुलडोजर की तेज गति को लेकर सवाल पर दिग्विजय सिंह की सरकार के समय का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में जब दिग्विजय सिंह की सरकार थी, तब कहा जाता था कि यहां डाकू हैं, माफिया हैं. शिवराज सिंह सरकार ने इनके खिलाफ अभियान चलाया. उन्होंने तेज गति को लेकर कहा कि 15 महीने के कांग्रेस शासन में ऐसे लोगों को संरक्षण मिला जिसकी वजह से इनकी संख्या बढ़ गई. विश्वास सारंग ने कहा कि गति इसलिए बढ़ी कि 15 महीने के कांग्रेस शासन में संख्या ज्यादा बढ़ गई.

उन्होंने दावा किया कि हमने कानून के तहत कार्रवाई की. उज्जैन में धार्मिक जुलूस पर पथराव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हुई. किसी धर्म के खिलाफ नहीं, जो भी कानून तोड़ेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. विश्वास सारंग ने कहा कि कानून अपराधी के खिलाफ कार्रवाई के लिए ही तो बने हैं. उन्होंने कहा कि सख्त कानून समाज को ठीक करने के लिए जरूरी है और ऐसी घटनाएं होंगी तो बुलडोजर चलेगा, पूरी ताकत के साथ चलेगा.

Advertisement
विश्वास सारंग और तरुण भनोट
विश्वास सारंग और तरुण भनोट

मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री ने कहा कि क्या पत्थरबाजी करने वालों के साथ कुछ लोग खड़े हो जाते हैं. क्या कांग्रेस ये चाहती है कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई न हो. उन्होंने कहा कि आंकड़े ज्यादा आ रहे हैं तो ये नहीं कि कानून व्यवस्था खराब है. आंकड़े ज्यादा हैं तो ये है कि सरकार सजग है. आधी रात को भी अपराध दर्ज होते हैं. विश्वास सारंग ने सरला मिश्रा और अन्य मामलों का जिक्र करते हुए कांग्रेस को घेरा और कहा कि उस समय हमारी सरकार रही होती तो उन आरोपियों के घर पर भी बुलडोजर चलता.

कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों होता है

उन्होंने कहा कि जब पत्थरबाजों के घर पर बुलडोजर चलता है तो कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों होता है. विश्वास सारंग ने डैम पर बुलडोजर चलने संबंधी सवाल पर कहा कि प्राकृतिक आपदा के कारण यदि कहीं बुलडोजर चलता है तो उसकी तारीफ की जानी चाहिए कि सरकार ने किसी का नुकसान नहीं होने दिया. वहां मुख्यमंत्री और तीन-तीन मंत्री खड़े रहे.

बुलडोजर किस कानून के तहत चलता है, कांग्रेस के इस सवाल पर विश्वास सारंग ने कहा कि म्यूनिसिपैलिटी एक्ट में ये प्रावधान है कि जो भी अवैध निर्माण होंगे, उन पर बुलडोजर चलेगा. हमने एक कानून भी बनाया जिसके जरिये हम प्रिवेंशन और रिकवरी करते हैं. मध्य प्रदेश में जो भी गलत है, उसके खिलाफ बुलडोजर चलेगा. पूरी ताकत के साथ चलेगा. 

Advertisement

कांग्रेस ने बुलडोजर पर सरकार को घेरा

मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के विधायक तरुण भनोट ने सरकार को घेरते हुए कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक रेप की घटनाओं के मामले में सूबा शीर्ष पर है. बुजुर्गों पर अत्याचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि 18 साल से आपकी सरकार है, अपराध हो ही क्यों रहे हैं. आपके बुलडोजर का कौन सा भय है. अपराध होने के बाद आप कहो कि साहब हमने बुलडोजर चलवा दिया.

तरुण भनोट
तरुण भनोट

तरुण भनोट ने बीजेपी पर सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगाया और सिरमौर में सीओ को बीजेपी विधायक के धमकी देने के ऑडियो की चर्चा करते हुए कहा कि अधिकारी को मारा-पीटा गया, कहां बुलडोजर चला. उन्होंने कहा कि जिस तेजी से मध्य प्रदेश में अपराध की घटनाएं हो रही हैं, वह प्रशासन की विफलता है. आपका ध्यान सनी लियोनी, श्वेता तिवारी पर जाता है लेकिन अपराध पर नहीं जाता. कांग्रेस विधायक ने कहा कि गृह मंत्री खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एफआईआर कराते हैं. अच्छा प्रशासन नहीं होगा तो निवेश नहीं आएगा जिससे रोजगार के अवसर सृजित होंगे.

उन्होंने कहा कि सरकार का काम ये नहीं कि अपराधी को पकड़ कर सजा दे दी. सरकार का काम ये है कि अपराध नहीं होने देंगे. तीन सौ करोड़ का डैम बना और 50 करोड़ का बुलडोजर चला. भ्रष्टाचार दिखना नहीं चाहिए. तरुण भनोट ने कहा कि कानून बने हुए हैं. चुनी हुई सरकार सही तरीके से काम करे तो अपराध कम होंगे. उन्होंने कहा कि कहीं भी कानून में कोई धारा नहीं है जिसमें बुलडोजर का जिक्र हो. बुलडोजर की धारा तो ये अब लेकर आए हैं और इस पर मुझे आपत्ति है. कांग्रेस विधायक ने ये भी कहा कि जो माफिया बीजेपी में शामिल हो जाएगा वो गंगा नहा जाएगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement