मेघालय में हनीमून के दौरान मारे गए इंदौर निवासी राजा रघुवंशी के पिता अशोक रघुवंशी ने नया दावा किया. उन्होंने बहू सोनम रघुवंशी पर तंत्र-मंत्र में विश्वास करने और अपने बेटे पर इसका इस्तेमाल करने का गंभीर आरोप लगाया.
राजा की तेरहवीं के बाद इंदौर में अपने घर पर अशोक रघुवंशी ने कहा, ''शादी के बाद सोनम के कहने पर राजा ने हमारे घर के मुख्य दरवाजे पर एक पोटली जैसी चीज लटका दी थी. सोनम ने राजा से कहा था कि इसे लटकाने से घर पर किसी की बुरी नजर नहीं लगेगी.''
उन्होंने आगे कहा, ''राजा की हत्या के बाद मुझे लगता है कि सोनम तंत्र-मंत्र में विश्वास करती है और उसने मेरे बेटे पर इसका प्रयोग किया. हत्या के बाद इस पोटली को घर से हटा दिया गया है. मेरे बेटे की हत्या के दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.''
राजा की मां उमा रघुवंशी ने भी दुख जताते हुए कहा, ''राजा और सोनम दोनों मांगलिक थे. हमने सोनम के परिवार के ज्योतिषी द्वारा सुझाए गए मुहूर्त के अनुसार पारंपरिक तरीके से शादी की. शादी के बाद सोनम केवल चार दिन हमारे घर रही और फिर परंपरा के अनुसार अपने मायके चली गई. हमने उसे खुशी-खुशी विदा किया. अगर मैं कभी उससे मिलूंगी, तो मैं केवल यही पूछूंगी कि उसने मेरे बेटे को क्यों मारा?''
यह भी पढ़ें: 'सोनम ने अपने बीमार पिता की सेहत के लिए दी नरबलि...', राजा रघुवंशी के भाई का सनसनीखेज आरोप
बता दें कि राजा रघवुंशी (29) और सोनम (25) की बीती 11 मई को शादी की थी और 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए थे. 23 मई को राजा लापता हो गया और 2 जून को उसका शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा (चेरापूंजी) में वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक खाई में मिला.
मेघालय पुलिस ने सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाह (20) और कुशवाह के तीन दोस्तों आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद सिंह कुर्मी को हत्या में संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया है. सोनम ने 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया था. पुलिस ने इस मामले को 'ऑपरेशन हनीमून' नाम दिया है और जांच जारी है.