राजा रघुवंशी की शादी को चंद दिन ही हुए थे. प्यार में भरोसा था, अपनापन था, लेकिन एक अजीब सी दूरी भी थी. जो उसकी पत्नी सोनम ने खुद बनाई थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम ने शादी के बाद राजा से साफ कह दिया था कि वह तब तक उसके पास नहीं आएगी जब तक वे दोनों कामाख्या देवी के दर्शन नहीं कर लेते. सोनम ने तो शादी के बाद राजा को छूने तक नहीं दिया था. राजा अपनी पत्नी की हर बात को आस्था और सम्मान का विषय समझता रहा, उसकी इस बात को भी मान गया.
मायके से बनी हत्या की साजिश
राजा की हत्या की पूरी योजना सोनम ने अपने मायके से रहते हुए बनाई थी. 15 मई को वह मायके चली गई और वहीं रहकर गुवाहाटी की टिकट बुक करवाई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनम फोन पर अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ लगातार संपर्क में थी. सोनम और राज ने मिलकर प्लान तैयार किया कि राजा को मेघालय ले जाकर रास्ते से हटा दिया जाएगा.
राजा को नहीं मार पाए तो मैं खुद धक्का दे दूंगी
क्राइम ब्रांच को मिले इनपुट्स के मुताबिक, सोनम ने राज कुशवाहा से कहा था कि अगर उसके दोस्त विशाल, आनंद और आकाश राजा को नहीं मार पाए तो वह खुद ही फोटो खींचने के बहाने राजा को खाई में धक्का दे देगी. इतना ही नहीं, अगर साजिश खुल जाती है तो वे नेपाल भागने की भी योजना बना चुके थे.
कामाख्या से मेघालय की ओर
सोनम ने राजा को कामाख्या मंदिर ले जाने के बाद मेघालय घूमने का सुझाव दिया. राजा को पहाड़ पसंद नहीं थे, लेकिन पत्नी के कहने पर वह चल पड़ा. सोनम ने न सिर्फ गंतव्य तय किया, बल्कि ट्रैवल प्लान से लेकर रहने की व्यवस्था तक खुद की. इंदौर क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार, सोनम ने राजा की हत्या की पूरी योजना शादी के बाद के एक हफ्ते में तैयार कर ली थी. जब मेघालय पुलिस ने इंदौर में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ शुरू की तो इंदौर पुलिस ने कुछ इनपुट साझा करते हुए दावा किया कि सोनम ने पहले ही ठान लिया था कि उसे राजा को हर हाल में मारना है.
वारदात का दिन
23 मई को राजा और सोनम मेघालय के नोंगरीहाट गांव के पास पहुंचे. सोनम के कहने पर राजा को सुनसान रास्ते पर ले जाया गया. वहीं पर तीनों आरोपियों विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी ने उस पर हमला किया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, राजा के सिर पर दो धारदार हथियार से वार किए गए एक आगे से और एक पीछे से.
हत्या के बाद सोनम हुई गायब
हत्या के बाद सोनम लापता हो गई. लेकिन अब खुलासा हुआ है कि 25 से 27 मई तक वह इंदौर के देवास नाका इलाके में एक किराए के फ्लैट में छिपी रही. मंगलवार को पुलिस ने यह भी बताया कि हत्याकांड में शामिल आरोपी विशाल के घर से उसके खून लगे कपड़े बरामद किए गए हैं, जिन्हें अब फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा.
आरोपियों की गिरफ्तारी
इंदौर से गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय पुलिस शिलांग ले जा चुकी है. एयरपोर्ट पर जब चारों को ले जाया जा रहा था, तभी एक यात्री ने उनमें से एक आरोपी को थप्पड़ भी मार दिया. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
कौन है राज कुशवाहा
राज कुशवाहा, सोनम के पिता के फर्नीचर शोरूम में अकाउंटेंट था. पुलिस के अनुसार, वह सोनम के प्रेम में था और उसी के कहने पर हत्या की साजिश में शामिल हुआ. हालांकि, राज की मां और बहन ने मीडिया के सामने आकर दावा किया कि राज और सोनम के बीच सिर्फ मालिक-नौकर का रिश्ता था. वायरल हुए एक वीडियो में राज, राजा के अंतिम संस्कार के समय सोनम के पिता को गले लगाकर रोते हुए भी नजर आया.
राजा के परिवार का सवाल
राजा की मां उमा रघुवंशी कहती हैं अगर सोनम को किसी और से प्यार था तो शादी क्यों की. हमारे बेटे को क्यों मारा. वहीं राजा के पिता अशोक रघुवंशी ने इस हत्याकांड के लिए दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.