scorecardresearch
 

मास्टर जी बोले- '15 अगस्त को मनाते हैं Republic Day', होश उड़ा देगी इनकी अंग्रेजी

सरकारी स्कूलों में शिक्षकों और सुविधाओं की कमी पर लगातार चर्चा होती है. लेकिन स्कूलों में क्या पढ़ाया जा रहा है, शिक्षकों को कितना ज्ञान है, ये भी बड़ा सवाल है. ऐसे ही सवालों के कुछ हैरान कर देने वाले जवाब सामने आए हैं. सिवनी जिले में कई ऐसे टीचर सामने आए हैं जिन्हें Teacher और Education की ही स्पेलिंग नहीं पता.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों का हाल
मध्य प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों का हाल

मध्य प्रदेश के सरकारी विद्यालयों की ऐसी तस्वीर सामने आई है जो किसी को भी हैरान कर दे. यहां सिवनी जिले में प्राइमरी स्कूलों के टीचर्स को ये नहीं पता कि हिंदी में स्वर और व्यंजन कितने होते हैं. इतना ही नहीं कुछ टीचर ऐसे भी सामने आए जिन्हें ये नहीं पता कि GK क्या होता है. इससे भी हैरानी वाली बात ये है कि कुछ टीचर राष्ट्रपति का नाम नहीं जानते. प्रिंसिपल को प्रिंसिपल की स्पेलिंग नहीं आती. वहीं, मास्टर जी ये नहीं बता पाए कि जय जवान जय किसान नारा किसने दिया और रिपब्लिक डे कब मनाया जाता है.

सिवनी के 4 ब्लॉक के अलग-अलग प्राइमरी स्कूलों के प्रधानाध्यपक और शिक्षकों को प्राइमरी के ही बेसिक सवालों के जवाब नहीं मालूम. डूंडायेर प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यपक धर्मदास सोनी से जब पूछा गया कि हिंदी में कितने स्वर होते हैं, तो उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य थोड़ा गड़बड़ है, व्यंजन के बारे पता है. इसके बाद जय जवान जय किसान नारा किसने दिया सवाल पर कहा कि कुछ ध्यान आ नहीं आ रहा है.

primary school in Madhya Pradesh

इसी स्कूल के दूसरे शिक्षक संजीव कुमार मेश्राम ने Twelve की स्पेलिंग Tewele, Two की स्पेलिंग Tow और Government की स्पेलिंग Gorvemeant बताई.

primary school in Madhya Pradesh

इसके बाद नवीन प्राथमिक स्कूल पलठवाडा के शिक्षक द्वारका प्रसाद अहीरवार को स्वर व्यंजन की जानकारी नहीं. इतना ही नहीं First, Second और Third की स्पेलिंग भी नहीं पता. उन्हें ये भी नहीं मालूम कि Republic Day कब मनाते हैं.

Advertisement

primary school in Madhya Pradesh

प्राथमिक स्कूल लिमतरा के शिक्षक रवींद्र गोल्हानी भी स्वर और व्यंजन नहीं बता पाए. हमारा राष्ट्रीय पशु क्या है का जवाब उन्होंने शेर दिया. उन्हें Yesterday Today और Tomorrow की जानकारी नहीं. उन्होंने Primary की स्पेलिंग बताई Priemary बताई और जय जवान जय किसान नारा किसने दिया का जवाब दिया- पंडित जवाहर लाल नेहरू. इसके साथ ही उन्होंने Education की स्पेलिंग Educiton बताई.

primary school in Madhya Pradesh

प्राथमिक स्कूल खुरसीपार के शिक्षक राजाराम डेहरिया ने बताया कि Republic Day राष्ट्रीय त्यौहार होता है और इसे 15 अगस्त को मनाया जाता है. उन्होंने Government की स्पेलिंग Governt बताई. इसके साथ ही प्राथमिक स्कूल बादलपार के प्रधानाध्यपक गोपीचंद सनोडिया ने बताया कि हिंदी में 52 व्यंजन होते हैं, अंग्रेजी में 26 स्वर होते हैं. बताया कि जवान जय किसान नारा चंद्रशेखर ने दिया. सनोडिया ने Primary की स्पेलिंग Primirry, Teacher की स्पेलिंग Teceter, Two की स्पेलिंग To बताई.

इसी स्कूल की शिक्षका पूनम सिंह चौहान ने Primary की स्पेलिंग Parymary, Teacher की स्पेलिंग Techear बताई. ये हाल किसी एक स्कूल के टीचर का नहीं था. सीएम राइज स्कूल साजपानी की प्रीति श्रीवास्तव, बाबूटोला प्राथमिक स्कूल की प्रिंसिपल माया वर्मा, प्राथमिक स्कूल चुरका की शशिप्रभा पांडे, प्राथमिक स्कूल मोहगांव की लक्ष्मी मरावी, प्राथमिक स्कूल पिपरिया नाई की रुक्मणी यादव, प्राथमिक स्कूल जनावरखेड़ा के संदीप राव सावंत, प्राथमिक स्कूल खैररांजी की राखी उईके, प्राथमिक स्कूल पिंडरई की आशा कश्यप ने भी अपने अजीबोगरीब ज्ञान का परिचय दिया. इस संबंध में आधिकारिक प्रतिक्रिया के लिए कलेक्टर से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन पता चला कि वो छुट्टी पर हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement